भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल सरीखे लगते तारे / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
फूल खिले जैसे धरती पर
ऐसे आसमान के तारे,
फूलों संग जब हँसती पिंकी
झिलझिल-झिलमिल हँसते तारे।
बच्चों को भाते हैं फूल
बच्चों को भाते हैं तारे,
मजा आए जब सारे तारे
बन जाएँ जी दोस्त हमारे।
बुला-बुला उनको धरती पर
अच्छी सी एक दावत दूँगा,
उनके संग-संग मैं नाचूँगा
उनके संग गाना गाऊँगा!