भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बच्चे और वामपन्थ / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय
Kavita Kosh से
सही है वह
बच्चों से जो कहता है
तुम्हें हक़ है सोचने का,
बच्चों से जो कहता
तुम्हें हक़ है उल्टा सोचने का,
सही है वह ।
बच्चों से जो कहता है
तुम्हें कुछ नहीं सोचना
सही है वह
बच्चों से जो कहता है
फ़र्क नहीं पड़ता तुम्हारे सोचने से
सही है वह ।
वह बच्चों से वही कहता है
जो वह ख़ुद सोचता है
और उनसे कहता है
कि इसमें कुछ ग़लत हो सकता है
शायद वही
है वामपन्थी ।
मूल जर्मन से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय