हुड़दंग ऐसी नहीं मचाओ,
बच्चो एक लाइन में आओ।
सबको चॉकलेट मिलना है,
एक नहीं दो-दो मिलना है।
लगे रहो बस एक लाइन में,
बिलकुल न हिलना-डुलना है।
जोर-जोर से मत चिल्लाओ,
बच्चो एक लाइन में आओ।
अनुशासन में रहना अच्छा,
अनुशासन में ही सुख सच्चा।
सभी चाहते हैं शाला का,
अनुशासित हो बच्चा-बच्चा।
कठिनाई में भी मुकराओ,
बच्चो एक लाइन में आओ।