भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बड़ा कठिन है यारी करना / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
बड़ा कठिन है यारी करना
सबसे दुनियादारी करना
रिश्वत लेने का मतलब है
रोज़ी से ग़द्दारी करना
सरल नहीं है कठिन समय में
बातें प्यारी-प्यारी करना
आसानी से नामुमकिन है
जीवन को मेयारी करना
सबके बस की बात नहीं है
गु़र्बत में ख़ुद्दारी करना
कमी बड़ों की साबित करता
बच्चांे का मक्कारी करना
मुमकिन है कुछ देर लगे, पर
फलता है बेगारी करना
रिश्ते बिगड़ जायेंगे घर में
वादा मत सरकारी करना
गाँधी बनकर बेहद मुश्किल
इस युग में सरदारी करना