भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बता इलाज / बालकृष्ण गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौआ बोला- ‘फटे बाँस-सी
है मेरी आवाज,
कोयल-सी मीठी बन जाए
ऐसा बता इलाज!’
डाक्टर मैना बोली- ‘स्वर में
लानी अगर मिठास,
काँव-काँव’ छोड़, कूकने
का कर तू अभ्यास’।
       [अमर उजाला (रविवासरिय), 16 दिसंबर 2001]