भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बरसात का मौसम / भारत यायावर
Kavita Kosh से
बरसात का मौसम
बहुत ही रास आए है जिसे
उससे नहीं पूछो
पूछो, मगर उससे
चला है पूछता जो
आग की हालत
यह आग की हालत
बहुत ही रास आए है जिसे
उससे नहीं पूछो
पूछो, मगर उससे
जला है जो बरफ़ की
घाटियों में जा
बरफ़ की घाटियों में
जो गया है खो
कहता रह गया
बरसात का मौसम
पहाड़ी ज़िन्दगी को
हाय ! कितना त्रस्त करता है !