भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरसो रेत में / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धाय खड़ा है
खेजड़े का रूंख
कब से
तप से
तपती रेत में
फिर भी
ऊंघता तक नहीं
शून्य में ताकता
तेरी चाह को हांकता
कभी हटो तो सही
हठ से।

जुड़ जाए
कोई नया इतिहास
इतना बरसो रेत में
रेत के हेत में
आ खेजडे़ के साध्य जल।