भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बसंत काल / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
एक बसंत
बचपन की जेब में हंसता
दौड़ते थे तितलियों के पीछे
अच्छी लगती थीं बेर तोड़ती
उंगलियों की खरोंचे
सूंघते थे बौर को
हथेली पर रगड़
पा लेते थे गारंटी
स्वस्थ रहने की
एक बसंत
यौवन की डायरी में शर्माता
वासंती नभ को छूने को आतुर
सपनों संग दौड़ लगाता
प्यार की धूप-छाँव से
पोर-पोर गरमाता
होता था रतजगा
पूरे बसंत
एक बसंत
दहलीज से झाँकता
करता गुहार ,आने दो अंदर
मत सोचो
जीवन की संध्या को
सहला लो
डायरी के पन्नों में दबे
अहसासों को
भीग जाओ मुझमें
आता रहूँगा हर बरस