भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बसती बसत लोग बहुतेरे / ईसुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बसती बसत लोग बहुतेरे।
कौन काम के मोरें।
बैठे रहत हजारन को दी,
कबऊँ न जे दृग हेरे।
गैल चलत गैलारे चर्चे,
सब दिन साझ सबेरे।
हाय दई उन दो ऑखन बिन,
सब जग लगत अँधेरे।
ईसुर फिर तक लेते उन खाँ
वे दिन विध ना फेरे।