Last modified on 11 जून 2010, at 12:15

बातें करें-२ / विजय वाते

कुछ आस की बातें करें ।
विश्वास की बातें करें ।

आ इस समंदर से मिलें,
फिर प्यास की बातें करें ।

सिलसिले गुम हो गए,
इतिहास की बातें करें ।

लफ्ज़ मानो खो चुके,
एहसास की बातें करें ।