भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बात / अजेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कम्यूनिकेशन गैप
बात ?
बात कब हुई हमारे बीच ?

तुम अपनी एक बात दुहराते रहे
मैं अपनी एक बात रटता रहा
तुम अपने किनारे पहुंच गए मैं अपने ।

किसी ने किसी को सुना ही नहीं
बात कब हुई ?

ट्राँसमिशन लॉस

बात मुंह से निकली
तो अजब बात होगी

बदले सन्दर्भों में
जाने क्या क्या अर्थ लगाए जाएंगे

अच्छा है चुप रहूँ
शब्द खो जाएं
अर्थ छिप जाएं
सीधे दिल से दिल में पहुँचे बात

जैसे आग पहुँचती है
दीये से दीये में


1985