भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बात / केशव
Kavita Kosh से
मेरी
उससे कोई बात न हो सकी
पूरी तैयारी के बावजूद
कुछ बातें शायद
कभी नहीं होती
वह पल गुज़र जाने के बाद
दूसरी बातों के लिए
जगह छोड़
लौट जाती है
अपने स्रोत में
फिर से उस पल के
हमारे बीच
लौटने के इंतज़ार में
पड़ी रहती हैं
एक बँधी हुई गठरी की तरह
हमारे ही भीतर
किसी ब्लैकहोल में
गाँठ कुछ इस कदर
कसी हुई
कि किसी भी किरण के खोले न खुले।