भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बात किससे करूँ / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बात किससे करूँ, पास हो भी कोई,
कौन टोके मुझे, फिर कहाँ खो गए?

पास थे एक दिन और तब क्या रहे!
दूर होके तुम्हीं आज क्या हो गए!

रात झपके नहीं, गंध के बंध में,
दल उघरने लगे, तब कहाँ सो गए?

धूल पर ओस ने जो लिखी थी कथा,
वह कथा तो कथा, धूल तक धो गए!