भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादल जी ने कहा कान में / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
कीचड़ पानी बहुत हो गया,
अब तो बिलकुल नहीं सुहाता।
कब तक मैं बरसाती ओढूँ,
कब तक सिर पर ढोऊँ छाता।
मन करता है खुली सड़क पर,
अब तो कसकर दौड़ लगाऊँ।
पानी खुले सड़क सूखी हो,
तब घर से बाहर जा पाऊँ।
ऐसा कहकर गुड़िया रानी,
लगी देखने आसमान में।
"बस दो दिन तो रुक री गुड़िया,"
बादलजी ने कहा कान में।