भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादल मादल बजा रहा है / मधुसूदन साहा
Kavita Kosh से
बादल मादल
बजा रहा है
वर्षा नाच रही है छम छम।
आसमान पर काले-काले
मेघ घूमते बन मतवाले।
खुशियाँ अंजुरी
में भर-भर कर
आया है बूंदों का मौसम।
पेड़ों की डाली हरियाई
अगवानी करती पुरवाई
टहनी-टहनी
पत्ते-पत्ते
बिजली छेड़ रही है सरगम।
दादुर रह-रह दाद दे रहे
नाविक अपनी नाव खे रहे
फसलों की ले
चाह ह्रदय में
सोंधी मिट्टी करती गमगम।
हर आँगन नहलाती वर्षा
सबका मन हर्षाती वर्षा
तपिश ह्रदय की
कम होती है
जब पड़ता है पानी झमझम।