भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाहर / नवनीत पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर रखोगे खुले हमेशा
दरवाज़े और खिड़कियां
कैसे बचा पाओगे गर्द से धुंधलाता
घर का आईना
बच्चा अंगुली पकड़कर
आना चाहता है घर से बाहर
तुम्हारे ही साथ पहली बार
क्या तुम दिखा सकते हो इसे?
पूरी ईमानदारी से
जैसा है तुम्हारा बाहर
पहली बार