भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिजली दीदी / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिजली आई अभी-अभी थी
और अभी से चली गई,
बिजली आई भला कहाँ से
और किधर को निकल गई?
समझ न आतीं ये सब बातें
बिजली दीदी, तुम समझाओ,
ऐसा कभी न हो सकता क्या
तुम आओ, पर कभी न जाओ!

हीटर, कूलर, एसी, गीजर
या फिर टीवी या कंप्यूटर,
सब करते हैं तुमको याद
तुमसे ही यह दुनिया सुंदर!