भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिल्ली मौसी आना / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
बिल्ली मौसी आना
चूहे मार भगाना
पहले दौड़ चिढ़ाएँ
फिर बिल में छुप जाएँ
चीं-चीं शोर मचाती
सब गंदा कर जाते
कुतर किताबें जाएँ
हमको बहुत सताएँ
इनको डांट लगाना
मक्खन रोटी खाना