भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुधिया ऊसर में खिली / अनुराधा पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

"बुधिया" ऊसर में खिली, जैसे कोमल फूल।
बड़ी बड़ी क्षत्राणियाँ, उसके आगे धूल॥

उसके आगे धूल, दलितवधु इतनी मधुरिम।
जवाकुसुम सौंदर्य, अधर द्वय लगते रक्तिम॥

दिप-दिप करते नैन, दाँत की पंगत दुधिया।
"प्रेमचंद" की पात्र, बड़ी है अद्भुत बुधिया॥