भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बैद्यनाथ पाण्डेय 'कोमल' / परिचय
Kavita Kosh से
बीना के तान के गायक गीतकार बैद्यनाथ पाण्डेय 'कोमल'का जन्म 15 फरवरी 1933 ई0 में तबका शाहबाद (अब रोहतास) जिला में नासरीगंज के पास 'सोहगी' गाँव में हुआ। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के स्कूल में हुई। बाद में एम.ए. (डिप-इन-एड) की डिग्री हासिल की और उच्चविद्यालय, श्रीनगर(रोहतास) में सहायक शिक्षक, राज्य संतोषित उच्चविद्यालय, हुसेनाबाद, तरहसी (पलामू), उच्चविद्यालय नवनेर (औरंगाबाद), बक्शी उच्चविद्यालय, हुसेनाबाद, जपला (पलामू), और अंत में सीताराम उच्चविद्यालय, बराँवकला (रोहतास) में प्रधानाघ्यापक के पद पर रहने के बाद सन् 2003 में सेवानिवृत हुए। इन्होंने कई रचनाएं लिखी जिनमें से एक संग्रह ‘बीनाकेतान’के रूप में है। 6 मार्च 2006 में इनका निधन हुआ।