भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भर आईं आँखें / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

"प्रेम-कविता ही क्यों लिखते हो तुम सदा"
-पूछा उसने।
"हमेशा प्रेम करता हूँ इसलिए"- मैं बोला।
"और नहीं है कुछ कविता के लिए?"
"कविता लिखना ख़ुद प्रेम करना है।"
"कौन पढ़ता-सुनता होगा इनको?"
"वह जो करता है प्रेम"
"जैसे?"
"जैसे तुम"
कहते हुए भर्राया था स्वर मेरा
उसकी भर आईं आखें।