भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भीतर / ओरहान वेली
Kavita Kosh से
					
										
					
					खिड़कियाँ, 
खिड़कियाँ होती हैं 
सबसे अच्छी 
कम से कम 
इनसे 
देख तो सकते है 
पक्षियों की आवाजाही 
बनिस्बत इसके 
कि दिखें हर ओर 
बस दीवारें।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सिद्धेश्वर सिंह
	
	