भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भैंस मिली छिंदवाड़े में / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भैंस गुमी, भई भैंस गुमी।
काली वाली भैंस गुमी।

गए ढूंढ़ने कोलकाता,
दिल्ली को भी छाना खूब।
नहीं मिली जब ढूंढ़े से,
सोचा गई नदी में डूब।

कानाफूसी में पाया,
गई है भैंस अखाड़े में।
तुरत ढूँढने निकले तो,
भैंस मिली छिंदवाड़े में