भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मगना नहीं करे गुहार / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
सात गांठ की
धोती पहने
मगना नहीं करे गुहार
रोटी बेटी का
हक गांव में
कैसे छोड़े घर-बार !
मांगे भी तो किस से
भूख पसरी है चारों कूंट
कर अकालिया श्रृंगार
और आहत है
खुद अकाल से
मुड़दल बौना दरबार ।