भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मज़हब / सुलोचना वर्मा
Kavita Kosh से
गर हवा का मज़हब होता
और पानी की होती जात
कहाँ पनप पाता फिर इन्सा
मौत दे जाती मुसलसल मात
जो समय का धर्म होता
किसी बिरादरी की होती बरसात
वक़्त के गलियारों में फिर
कौन बिछाता सियासती विसात
ज़िरह कर रहे कबसे मुद्दे पर
ढाक के वही तीन पात
ये खुदा की ज़मीं है लोगों
ना भूलो अपनी औकात