भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मत बातें दरबारी कर / द्विजेन्द्र 'द्विज'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मत बातें दरबारी कर

सीधी चोट करारी कर


अब अपने आँसू मत पी

आहों को चिंगारी कर


काट दु:खों के सिर तू भी

अपनी हिम्मत आरी कर


अपने दिल के ज़ख़्मों —सी

काग़ज़ पर फुलकारी कर


सारी दुनिया महकेगी

अपना मन फुलवारी कर


आना है फिर जाना है

अपनी ठीक तैयारी कर


मीठी है फिर प्रेम—नदी

मत इसको यूँ खारी कर