भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मधुकर यह उपवन क्यों भूले / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
तिलोत्तमा--
मधुकर यह उपवन क्यों भूले
नंदन भी कुम्हलाये इसकी छाया जो छू ले
पाटल-अधर, नासिका-चंपा, कच-तमाल-कूले
मुक्तावलि मिस पंक्तिबद्ध सित बैठे है बगूले
कंज-कपोल, खड़ी कुंजों में नलिनी आँसू ले
प्यारे अंगु-प्रियंगु तुम्हीं से मिलने को फूले
साँस समीर-सुगंध बह रही, बाहुलता झूले
एक वियोग तुम्हारा साजन काँटे-सा हूले