भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मध्यवर्ग की पीठ / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहले वो खुष था
तो उसे देखकर
दूसरा दुखी था

अब दूसरा खुष हुआ
तो पहले के
दुखी होने की बारी आई

आपस में दुख बांटने की बात तो दूर
दोनों एक साथ
कभी खुष नहीं दिखे

जाने कब से
वे दोनों
एक-दूसरे की ओर
पीठ किए खड़े हैं।