भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मध्य-शीत / टोमास ट्रान्सटोमर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक नीली रोशनी
मेरे वस्त्रों से नमूदार हो रही है
मध्य-शीत
बर्फ की डफली खड़खड़ा रहा है
मैं अपनी आँखें बंद कर लेता हूँ
वहाँ एक मूक दुनिया है
वहाँ एक दरार है
जहाँ से मृतक
चोरी-छुपे सीमा-पार भेजे जा रहे हैं

(अनुवाद : प्रियंकर पालीवाल)