भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन भर आया / चंद्र रेखा ढडवाल
Kavita Kosh से
बनाए आँख सुरमेदानी
मेंहदी रचाए हाथों में
पैरों में / वह भी
छिदवाए कान नाक
पहने झुमके-नथनी
गर्मी से चिपचिपाती देह पर
ढोए मन भर
बनारसी बंगलूरी साड़ी
सँवरते-बनते
पोर-पोर पिराए दर्द से
उसका भी
हँस -हँस कर रीझों से
अपने नाम लिखा जो
उसके लिए सोचा भी
तो मन भर आया