भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
महादेव विनय / शब्द प्रकाश / धरनीदास
Kavita Kosh से
माँथे माहताब औ जटामें आबे-गंग जा के, जेरदस्त ज्वाब सेज-सेज मौज केत है।
गावके सवार गाजे कंठ-हार मार, काल वुन्द लाय छार चौंर ढार भूत प्रेत है॥
लोचन सुलाल शेर-खाल में निहाल, मुंडमाल है विशाल सो धरनि-हिय हेत है।
वेल के पताये गाल-ताल के वजाये, भोला भंग के चढ़ाये दान व्रह्म-ज्ञान देह है॥6॥