भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँओं की खोई लोरियाँ ढूँढ़ो / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
माँओं की खोई लोरियाँ ढूँढ़ो
घर में बिखरी कहानियाँ ढूँढ़ो
मैं उजाला तलाश करता हूँ
तुम अन्धेरे में सीढ़ियाँ ढूँढ़ो
जिन क़िताबों को वक़्त पढ़ता है
उन क़िताबों की ग़लतियाँ ढूँढ़ो
पहली बून्दें पड़ी हैं बारिश की
अपनी काग़ज़ की कश्तियाँ ढूँढ़ों
पंख जिनके रखे थे पन्नों में
आखरों की वो तितलियाँ ढूँढ़ों
अबका बचपन बड़ा सयाना है
अब नई कुछ पहेलियाँ ढूँढ़ो
खिड़कियाँ रूह की तरफ़ खुलतीं
कोई तो ऐसा आशियां ढूँढ़ो
दिल ये सरकारी महकमा कोई
इसमें मत खोई अर्ज़ियाँ ढूँढ़ो
वो बहुत दूर जा चुका 'अनिमेष`
उसको अपने ही दरमियां ढूँढ़ो