भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ / विमलेश शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो
बेवज़ह आँखों में
पानी की वजह पूछती है
माँ है न
हर वजह के पीछे
की बेवजह को जानती है
चुप रहती हैं
चुप बहती हैं
वजह बेवजह
अलगनी पर
बस एक सीख टाँक जाती हैं

कुछ दर्द सुखाते हुए
कुछ उतारते हुए!