भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ तुमको आज मनाना है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
माँ तुझको आज मनाना है।
लिखना तो मात्र बहाना है॥
चरणों में बार-बार माता
हमको निज शीश झुकाना है॥
पा कर माँ अनुकम्पा तेरी
कविता कानन महकाना है॥
माँ सरस्वती के चरणों में
भावों के सुमन चढ़ाना है॥
माँ वाणी की पा दया-दृष्टि
यह जीवन सफल बनाना है॥
तू ज्ञान राग रागिनियों का
ममता का मधुर तराना है॥
है हमने भी यह ठान लिया
अनुराग तुम्हारा पाना है॥