मिरास्लाव होलुब / परिचय
1923 में जन्मे मिरोस्लाव होलुब चेकोस्लोवाकिया के सर्वाधिक चर्चित कवियों में से एक हैं। जीवन के शुरूआती दिनों में नाज़ी और बाद में स्तालिनवादी सत्ता के दमन के शिकार रहे होलुब एक पेशेवर डॉक्टर थे और दुनिया भर में इम्यूनोलोजी के जाने माने विशेषज्ञ के रूप में उन्हें मान्यता भी मिली।
पैंतीस वर्ष की पकी उम्र में उनका पहला कविता संग्रह छपा तो उनका कवि रूप सामने आया,पर जब आया तो खूब आया। अपने स्वतन्त्र विचारों के लिए उन्हें उनकी सरकारी शोध संस्थान में वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ के छोटे पद पर दूसरे संस्थान में वैकल्पिक नौकरी करनी पड़ी, प्रकाशन पर प्रतिबन्ध झेलना पड़ा, पर लेखनी बन्द नहीं हुई। दो दर्जन से ज़्यादा कविता और निबन्ध संग्रह उनके नाम हैं और अंग्रेजी सहित अनेक भाषाओँ में उनका अनुवाद छपा है।
1998 में 75 की पकी उम्र में उनका देहान्त हुआ।