भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुकाबला / जयप्रकाश कर्दम
Kavita Kosh से
भोर के होने से
दिन के ढलने तक
जहां भी जाता हूं
मेरे साथ-साथ चलता है
मेरे सिर पर लदा सूरज
अग्नि-किरणों के प्रहार से
जलाता, झुलसाता
मेरे शरीर की नमी को
सोखकर शुष्क बनाता
सो जाता है दिन भर की थकान के बाद
अंधकार की चादर ओढकर रात में
तैयार होने को अगली सुबह
बरसाने को अपनी आग का कहर
और मैं तैयार होता हूं
उसका मुकाबला करने के लिए
नए सिरे से हर रोज।