भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझको शाइर समझने लगते हैं / संजू शब्दिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझको शाइर समझने लगते हैं
हाँ बज़ाहिर समझने लगते हैं

इतना ज्यादा है मेरा सादापन
लोग शातिर समझने लगते हैं

थोड़ी सी दिल में क्या जगह मांगी
वो मुहाज़िर समझने लगते हैं

हम सुनाते हैं अपनी ताबीरें
आप शाइर समझने लगते हैं

इक जरा से किसी क़सीदे पर
ख़ुद को माहिर समझने लगते हैं

जो समझने में उम्र गुज़री है
उसको फिर-फिर समझने लगते हैं