भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मूँछें-4 / ध्रुव शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं अपनी मूँछ का बाल लेकर
उनके पास गया
वे कभी मेरी मूँछ देखकर ख़ुश होते थे
मुझे स्वयंवर में बुलाते थे

देखो मेरे भाग
वे सोना
मैं सुहाग
खाली हाथ लौट रहा हूँ
द्वार से

डालर की क़ीमत बढ़ गई है

मूँछें उनकी भी हैं
वे अपनी मूँछों पर हाथ फेर दें
तो मूछों की क़ीमत गिर जाती है
बारात लौट जाती है