भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेघनाद वध / राघव शुक्ल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
समरांगण में वीर डटे हैं, दोनों रण करते कमाल हैं
एक ओर वह इंद्रजीत है, एक ओर श्री लखन लाल हैं
एक ओर वह सुलोचना है
पतिव्रत धर्म आचरण करती
एक और उर्मिला सती हैं
लखन नाम की माला जपती
दोनों के पति तेजवान है, दोनों के पौरुष विशाल हैं
बेटा है लंकाधिराज का
निपुण बहुत मायावी रण में
पर माया को आज खिलौना
बना लिया है श्री लक्ष्मण ने
मुकुट उड़ाया मेघनाद का, लखनलाल अब बने काल हैं
मेघनाद का यज्ञ ध्वंस कर
नष्ट किया उसके प्रमाद को
युद्ध भूमि में मार गिराया
वीर लखन ने मेघनाद को
बाल न बांका होता उनका, रघुवर जिनकी बने ढाल हैं