भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा रंग-बिरंगा छाता / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
बारिश हो या धूप हमेशा
मेरे सिर पर यह तन जाता,
छोटा सा एक घर बन जाता
हर मुश्किल से मुझे बचाता।
'दोस्त बने हैं, दोस्त रहेंगे!’
हरदम ही यह गाना गाता।
इसीलिए तो मुझको भाता,
मेरा रंग-बिरंगा छाता!