भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी उदासी / मुकेश प्रत्यूष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक पहाड़ी धुन सुनी
और मैं उदास हो गया

एक अल्हड़ क्वांरी नदी को
उतरते और झरते देखा
और मैं उदास हो गया

मैं उदास हो गया-
एक ताजा खिले फूल पर बैठे
मकरंद चूसते भौंरे को देखकर

मैं उदास हो गया-
घुटनों के बल चलते एक बच्चे को मुस्कुराते देखकर

तुम्हारी याद आई
और मैं उदास हो गया