भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी छोटी-सी गुड़िया का / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
मेरी गुड़िया का छोटा सा,
चिड़ियों जैसा पेट।
रोटी एक कभी खाती है,
कभी-कभी तो आधी।
दादी जब देती तो कहती,
ना, ना अब न दादी।
साफ मना कर देती सबको,
बिन ही लाग-लपेट।
कहती, खाने को ना जीती,
खाती हूँ जीने को।
उसकी टीचर ने बोला है,
गुस्सा ग़म पीने को।
सुबह पांच पर उठ जाती है,
रात दस बजे लेट।
नहीं किसी झगड़े-झंझट में,
पाठ नियम से पढ़ती।
कर्म करो तो फल मिलता है,
कहकर ख़ूब चहकती।
चिड़िया हैं सब रामलला की,
रामलला के खेत।