भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी नींद कोई चुरा ले गया / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी नींद कोई चुरा ले गया।
जला रौशनी का दिया ले गया॥

खिला दिल में था फूल अरमान का
समय बन लुटेरा उठा ले गया॥

सुकूँ मान जिसको लगाया गले
वही दर्दे दिल की दवा ले गया॥

समन्दर मुहब्बत का कहते जिसे
मेरी हर खुशी वह बहा ले गया॥

कदम हर जो ठोकर लगाता रहा
छिपा दिल का हर हौसला ले गया॥