भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं और तुम / नीरजा हेमेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं और तुम
नीले आकाश में उड़ते हुए
बादल के दो टुकड़ों की तरह हैं
जिनका अलग-अलग दिखना सिर्फ छलावा है
ये मिलेंगे जरूर
चाहे इनका अस्तित्व मिट जाये
मैं और तुम
दुनिया के आबो-हवा के थपेड़ों से
 जुदा हो कर
एक समुज्ज्वल झील के समान
हो गये हैं
जिसके ऊपर चलने वाली नाव
सिर्फ/ झील की ऊपरी सतह को
देख पाती है
छू पाती है।