भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तटीय सुंदरी / अनिमा दास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तटीय सुंदरी !अनिंद्य अलकनंदा
अनंत कल्पनाओं की
मैं सुरभि सुगंधा!

स्वप्न मोहिनी, प्रणय निवेदिता
मैं अनन्या अर्पिता
ओढ़ दामिनी, सुरवाहिनी समर्पिता
अस्तमित स्वर्णाभ अरुणा
मैं तटीय सुंदरी ! ललित स्वच्छ वरुणा

अलक- अलक, ज्वार सँवारुँ।
भर अंजन नयन, नित्य अंभ लहर निहारूँ।
कंचन किरच तनु,
कृष्ण सघन दृगंबु, अवनि कणिका
मैं तटीय सुंदरी ! कोमल कुमारिका

अधरों में व्यथाएँ, सिक्त आशाएँ।
तरंगिणी मैं सागर प्रेयसी!
संतृप्त सागरिका ! तिरोहित गगन,
उदधि उपांत, मग्न मुग्धा
मैं तटीय सुंदरी !
अंबुधि अभिसारिका !
-0-