भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं तुमें समसान तक लै जाऊँगी / उर्मिला माधव
Kavita Kosh से
मैं तुमें समसान तक लै जाऊँगी,
सच तुमें आँखिन ते मैं दिखवाऊँगी...
ऐसी सच्चाई लिखी है राख पै,
खुद पढौगे मैं कहा पढ़वाऊँगी...
श्याम मुख हों या कि हों कर्पूर मुख,
जे ई सबकौ अंत है समझाऊँगी...
देह मुर्दा, आग में जर जायगी
कष्ट काया कौ कहाँ कह पाऊँगी...
यईं धरे रह जांगे, घर और जमीन,
सच कहूँ तौ काहे पै इतराऊँगी...