भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं भी राम बनूँगा पापा / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मैं भी राम बनूँगा पापा।
पैने-पैने तीर चलाकर
दुश्मन को मैं मार भगाऊँ,
दुखियों का दुख दूर करूँ मैं
धरती की खुशियाँ लौटाऊँ।
बड़े-बड़े मैं काम करूँगा,
मैं भी पापा, राम बनूँगा।