भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौसम के कागज़ पर / धनंजय सिंह
Kavita Kosh से
मौसम के कागज़ पर आज लिखा था सूरज
पर काले मेघ और बारिश ने घेर लिया
सुबह-दोपहर-संध्या, सबने यह देखा पर
जाने क्या बात हुई, सबने मुँह फेर लिया
तुम ही बतलाओ अब, किससे-क्या बात करें
कैसे भी काटें दिन, कैसे भी रात करें
कभी-कभी उत्सव भी, गाते हैं शोकगीत
जाने किन प्रेतों की छाया मंडराती है
आते तो ऐसे भी अवसर हैं जीवन में
हँसने की कोशिश में चीख़ निकल जाती है
जीवन की अपनी कुछ अलग ही पहेली है
जलते मरुथल में जल-स्रोत निकल आते हैं
सिंह-व्याघ्र-चीतों से घिरे हुए जंगल में
वन-वासी सामूहिक प्रेम-गीत गाते हैं !