भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यही हासिल ठहरा / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
जो बात
शीशे की तरह साफ़ थी
उसमें एक बात की परछाईं उतर आई है
नदी बह रही है पूरे वेग से
छायाकार ठहरा एक उदास शाम का मेहमान
उसके कैमरे में
शव की तरह लेटा है एक दृश्य
और वह अभी
बाहर नहीं आया है
बरबाद शुदा जीवन का
यही हासिल ठहरा