भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये जीवन वृथा गँवाया है / अशेष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
ये जीवन वृथा गँवाया है
खोया ही है खोया ही बस
नहीं मैंने यहाँ कुछ पाया है
ये जीवन वृथा गँवाया है...
औरों के बस अवगुन देखे
पर-निंदा में लगा रहा
न समय मिला ख़ुद को देखूँ
कोई गुन भी है जो पाया है...
मोह माया बंधन में अटका
यश वैभव अभिमान में भटका
दिन रात पाप में लगा रहा
तू याद कभी न आया है...
मैं भूल गया जग सपना है
और कहने लगा ये अपना है
दो दिन का धन यश काया है
कोई अमर नहीं हो आया है...
मेरी देह मेरे रिश्ते
मेरे सुख दुःख और मैं ही मैं
एक मैं ही में उलझा मैं रहा
औरों का ख़्याल न आया है...
रात में जम कर सोता रहा
सुबह दोपहर खोता रहा
जब साँझ भई जीवन की तब डर
याद बहुत तू आया है...